Wednesday, April 22, 2015

पद्मश्री डा0 लाला के पुण्य तिथि पर कार्यशाला का आयोजन




प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डा0 लाला सूरजनंदन प्रसाद के छठे पुण्यतिथि के अवसर पर मदर चाइल्ड केयर(माता-शिशु देखभाल) विषय पर एक दिन की कार्यशाला का आयोजन शब्द प्री स्कूल में किया गया, जिसमें सैकडोंमाताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर देश विदेश से ढेर सारे लोगों के संदेश प्राप्त हुये जिसमें डा लाला के किये गये कार्यों को याद किया। इसकार्यशाला का उद्घाटन शहर के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ  डा अंजेशकुमार ने करते हुये कहा कि उनके जैसे सारे शिशु रोग विशेषज्ञ  के गुरुओं के गुरु पद्मश्री डा0 लाला खुद में एक संस्था थे, जिन्होंने पुरे भारत में बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर करने में योगदान दिया। इस अवसर पर

माताएं अपने शिशुओं को कितना बेहतर जानते हैं उससे संबंधित एकप्रतियोगिता का आयोजन तथा डा0 लाला के जीवन को प्रोजेक्टर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रताप फर्मास्युटिकल के डा0 बिरेन्द्र व डा0 लाल नेअपने द्वारा विकसित और उत्पादित दवाओं को डा0 लाला के नाम समर्पित करने की घोषणा की तथा निदेशक श्री अभिषेक सुमन ने पद्मश्री डा लाला की याद मेसबसे स्वस्थ बच्चा को पुरस्कृत करने की घोषणा किया। इस कार्यशाला में शिक्षाविद श्री सुरेश प्रसाद ने बच्चों को आज के भाग दौड के जीवन में अभिभावकों के द्वारा समय देने के महत्व पर जोर दिया तथा प्राचार्य श्री हेमलता, वरीय अधिवक्ता श्री अनिल सिन्हा आदि ने डा0 अंजेश की देखरेख में मुफ्त दवओं का वितरण किया। इस अवसर पर डा0 श्रेष्ठा, स्वेत कमल, शमशाद आलम आदि भी अन्य लोगों के साथ उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment